Friday, April 17, 2009

आई पी एल -लोकसभा के बीच आम आदमी का 20-20

Friday, April 10, 2009

हम जेंडर-विभेदी सीमांकन कर रहे हैं


















ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है यह हर रोज इम्तिहान लेती है, इन्हीं इम्तिहानों को रोज़ पास करना हमारा लक्ष्य है वरना हताशा हमको घेर लेगी .इस आलेख के ज़रिये मैं कामकाजी महिलाओं की हताशा भरी सोच और यथार्थ को रेखित करना चाहतीं हूँ समाज और महिलाएं स्वयं भी किसी कार्य विशेष अथवा /संगठन/संस्थान/संस्था विशेष पर पुरुषों के एकाधिकार समझतें हैं जो कदापि सही नहीं है . ठीक बात तो यह है कि :-"हमारे अवदान से किसी कार्य विशेष अथवा /संगठन/संस्थान/संस्था को पहचान मिलती है कि जेंडर के आधार पर"कोरी बकवास नहीं सच है कि जेंडर-विभेदी सोच हो सकती है कि सामाजिक,सांस्कृतिक,संगठनात्मक संरचनाएं . इसे कई महिलाओं ने सिद्ध कर दिया है फिर भी हम जेंडर-विभेदी सीमांकन कर रहे हैं और इस तरह के विचारों को ढो रहें हैं

Wednesday, April 8, 2009

टेस्ट पोस्ट

:: !!श्री गणेशाय नम:!!::
मै अंशु तिवारी जबलपुर
अपने ब्लॉग "स्ट्रक्चर"










ज़िन्दगी

आज मैं पहली बार कुछ लिख रही हूँ मैं बताती हु की मेरी ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत है'

मेरे पास सब कुछ है मगर फिर भी वह खाली है। मैं कुछ अलग हट कर करना चाहती हुमैं हर रोज ज़िन्दगी के साथ लडाई लड़ती हूँ /

यह हर पल मुझे जीना सिखाती है आखिर जिन्दगी दिखती

तो नही मगर फिर भी बहुत कुछ कर दिखाती है

स्ट्रक्चर ब्लॉग पर आप को सादर आमंत्रित करतीं हूँ